salman khan : नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 59 साल के हो चुके हैं, और अब उनका कहना है कि एक्शन सीन करना पहले जितना आसान नहीं रह गया है। हाल ही में फिल्म सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक्शन सीक्वेंस के चलते उनकी पसलियों में चोट आई थी। अब वह अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए तैयार हैं, लेकिन मानते हैं कि उम्र के साथ अब फिजिकल एक्शन करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
salman khan : अब हर दिन और भी मुश्किल होता जा रहा है”
salman khan : मुंबई में एक इवेंट के दौरान सलमान ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर कहा, “ये फिल्म फिजिकली काफी टफ है। हर साल, हर महीने, हर दिन ये और भी मुश्किल होता जा रहा है। अब मुझे ट्रेनिंग के लिए ज़्यादा समय देना पड़ता है। पहले मैं एक-दो हफ्ते में रेडी हो जाता था, अब दौड़ना, किकिंग, पंचिंग जैसी चीज़ों के लिए लंबा अभ्यास करना पड़ता है।”
salman khan : ठंडे पानी में शूटिंग बन गई चुनौती
salman khan : *‘बैटल ऑफ गलवान’* भारत-चीन के बीच 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित फिल्म है, जिसमें सलमान को लद्दाख की बर्फीली वादियों में 20 दिनों तक शूटिंग करनी है। उन्होंने बताया, “जब मैंने फिल्म साइन की, तो लगा कि ये एक शानदार प्रोजेक्ट है। लेकिन अब लगता है कि इसे करना बहुत मुश्किल होने वाला है। हर दिन 7-8 घंटे ठंडे पानी में शूट करना है।”
salman khan : *मेरे शरीर की हर हड्डी टूट चुकी है”
salman khan : ‘सिकंदर’* के प्रमोशनल इवेंट में सलमान से पूछा गया कि क्या उम्र बढ़ने के साथ एक्शन फिल्में करना कठिन हो गया है? जवाब में उन्होंने कहा, “मेरे शरीर की हर हड्डी दो-तीन बार टूट चुकी है। हर लिगामेंट भी फट चुका है। लेकिन हम रुके नहीं। इस फिल्म में कोई बॉडी शॉट नहीं है, अगर होता तो मैं जल्दी से शेप में आ जाता। वैसे भी, मेरे पास अभी भी सिक्स-पैक हैं। मेरा शरीर ऐसा है कि अगर मैं थोड़ा मोटा भी हो जाऊं तो मसल्स बाहर दिखने लगती हैं।”
salman khan : सलमान का फिटनेस मंत्र
salman khan : सलमान ने कहा, “लोग वजन को मुद्दा बनाते हैं लेकिन मेरे लिए असली बात ये है कि आपका शरीर क्या करने में सक्षम है। अगर आपके पास सिक्स-पैक हैं लेकिन वजन सिर्फ 55 किलो है, तो क्या मतलब?”
salman khan : इस तरह सलमान खान ने एक बार फिर दिखा दिया कि उम्र चाहे जो भी हो, एक्शन के लिए उनका जज़्बा आज भी बरकरार है – बस अब उसे निभाने में थोड़ी मशक्कत ज़रूर लगती है।