सालासर (राजस्थान), 30 जून 2025। Salasar Balaji Mangala Aarti : श्रद्धा और भक्ति के केंद्र श्री सालासर बालाजी मंदिर में आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी पर विशेष पूजा और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। राजस्थान के चुरू जिले में स्थित इस पवित्र धाम में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
Salasar Balaji Mangala Aarti : सुबह मंगला आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिसमें देश के कोने-कोने से आए हनुमान भक्तों ने भाग लिया। बालाजी को चोला चढ़ाया गया और गुड़-चने का प्रसाद अर्पित कर लोगों ने अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर जय श्री राम और जय बालाजी के जयकारों से गूंज उठा।
पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन और विशेष अनुष्ठान किए गए। साथ ही मंदिर ट्रस्ट द्वारा डिजिटल दर्शन व्यवस्था, पेयजल वितरण और चिकित्सा सहायता केंद्र जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई गईं।
श्रावण मास के पहले इस तरह के आयोजन को भक्त विशेष पुण्यदायी मानते हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार, श्रावण सोमवारों के दौरान भी विशेष आरती और आयोजन लगातार चलते रहेंगे।