सालासर (चूरू): Salasar Balaji Aarti : राजस्थान के चूरू जिले में स्थित प्रसिद्ध सालासर बालाजी धाम में आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की दशमी के पावन अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह की मंगला आरती के लिए देर रात से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। हनुमान जी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
Salasar Balaji Aarti : सुबह करीब 5:30 बजे, जैसे ही मंदिर के पट खुले, पुजारीगणों ने मंत्रोच्चार के साथ मंगला आरती शुरू की। इस दौरान बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया था। सिंदूर, चोला और फूलों से सजे बालाजी का स्वरूप मनमोहक लग रहा था। आरती के समय घंटे-घड़ियाल और शंखनाद की मधुर ध्वनि से भक्तों के मन में एक अद्भुत शांति और ऊर्जा का संचार हुआ।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगला आरती में शामिल होने के लिए दूर-दराज से आए। भक्तों ने बालाजी को नारियल, पताका और चूरमे का भोग लगाया और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्रार्थना की। श्रावण मास होने के कारण भक्तजन भगवान शिव और हनुमान जी दोनों की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, सावन के महीने में भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि होती है। सभी भक्तों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उम्मीद है कि यह सिलसिला पूरे सावन महीने जारी रहेगा।