भोपाल। Road Accident : राजधानी में एक बार फिर लापरवाही ने जान ले ली। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी और फिर कुछ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चश्मदीदों के अनुसार, महिला सड़क पार कर रही थी तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।