इंदौर। Road Accident : शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में लखनऊ की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की जान चली गई। मृतका की पहचान आस्था सिंह के रूप में हुई है, जो अपने साथी जितेंद्र जाट के साथ पार्टी मनाने के लिए राजपूत ढाबा जा रही थी। हादसा बायपास पर तिल्लोर खुर्द के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
Road Accident : हादसे के बाद दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान आस्था सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं, साथी जितेंद्र जाट की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है।
घटना की सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि ट्रक की स्पीड काफी ज्यादा थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था।
यह हादसा न सिर्फ एक होनहार इंजीनियर की जिंदगी छीन ले गया, बल्कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर गया है।