Rewa Bhagwat Katha : रीवा : धर्म और विश्व कल्याण की भावना को सर्वोपरि बताते हुए, सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने रीवा पहुँचे जगतगुरु काशी पीठाधीश्वर स्वामी नारायणानंद ने सनातन समाज को एकजुट रहने की अपील की है। ललपा तालाब के पास आयोजित इस भव्य आयोजन से पूर्व मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “एक रहना सनातन की प्राचीन परंपरा है” और विश्व कल्याण के लिए सभी सनातनियों को धर्म के अनुसार एक रहने की जरूरत है, जिससे कोई भी हमें विभाजित न कर सके।
Rewa Bhagwat Katha : कलयुग में आनंद का मार्ग भागवत
जगतगुरु काशी पीठाधीश्वर ने भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व कल्याण के लिए ऐसे धार्मिक आयोजन अति महत्वपूर्ण होते हैं। उनके अनुसार, कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से ही नारायण की प्राप्ति होती है और जीवन आनंदमय हो जाता है।
आयोजक समिति के मुताबिक, श्रद्धालु आगामी सात दिनों तक जगतगुरु काशी पीठाधीश्वर के मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान करेंगे। इस दौरान एक विशेष अनुष्ठान भी होगा, जहाँ भक्तगण विश्व कल्याण के लिए यज्ञ वेदियों में काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार जैसे नकारात्मक विकारों की आहुति देंगे।
READ MORE : Reva : रीवा शिक्षा विभाग में ई-अटेंडेंस लापरवाही, 36 अधिकारियों को नोटिस



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                