Reva News : रीवा। शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित यदुवंश नगर मैदानी कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय रहवासी इन दिनों एक तथाकथित ‘लेडी डॉन’ के आतंक से बेहद परेशान हैं। कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर बने एक मकान में रह रही महिला रेखा शुक्ला पर मोहल्लेवासियों ने अतिक्रमण, अभद्रता और धमकियों के गंभीर आरोप लगाए हैं।
Reva News :स्थानीय लोगों के अनुसार, रेखा शुक्ला ने कॉलोनी के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण कर रोड को बाधित कर दिया है। जब मोहल्लेवासी इस अतिक्रमण को हटाने की बात करते हैं, तो वह उनसे गाली-गलौज करती है और जान से मारने की धमकी देती है। इतना ही नहीं, रेखा शुक्ला के घर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Reva News :मोहल्लेवासियों का कहना है कि लेडी डॉन ने यहां तक फरमान सुना दिया है कि कॉलोनी के लोग उसके घर के सामने से न गुजरें, बल्कि दूसरी सड़क का इस्तेमाल करें। इसका विरोध करने पर उसने असामाजिक तत्वों से हमले की धमकी दी है।
Reva News :रहवासियों ने इस पूरे मामले की शिकायत चोरहटा थाने में सामूहिक रूप से आवेदन देकर की थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूर होकर मुख्य सड़क पर सामूहिक धरना प्रदर्शन करेंगे।
Reva News :मोहल्लेवासियों की मांग है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और रेखा शुक्ला के अवैध अतिक्रमण एवं असामाजिक गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई कर मोहल्ले को भयमुक्त वातावरण प्रदान करे।