Reva News : रीवा : मध्य प्रदेश के तराई आंचल स्थित भनिगवां गांव में बाढ़ में फंसी 9 माह की गर्भवती महिला को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बचा लिया। लगातार हो रही पहाड़ी बारिश और बाणसागर व बकिया डैम के गेट खुलने के चलते तमस नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिससे तराई क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए।
Reva News : भनिगवां गांव की रहने वाली 30 वर्षीय प्रियंका गुप्ता, जिनका प्रसव का समय नजदीक था, बाढ़ के कारण घर में ही फंस गईं। उनकी गंभीर स्थिति की जानकारी परिजनों ने तत्काल जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रात करीब 12 बजे मौके पर पहुंची।
Reva News : बढ़े हुए जलस्तर और घनघोर अंधेरे के बावजूद टीम ने साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, रात 2:30 बजे रेस्क्यू टीम महिला तक पहुंचने में सफल रही और बोट के जरिए उन्हें उनके परिजनों समेत सुरक्षित बाहर निकाला गया। महिला को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
Reva News : जिले के कलेक्टर और एसपी ने पहले ही बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को राहत शिविरों में जाने की अपील की थी, लेकिन हालात अचानक बिगड़ने से कई ग्रामीण फंस गए थे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तत्परता और समर्पण ने एक नई जिंदगी को सुरक्षित बचाने का कार्य किया है।