Reva News : रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। नर्सिंग छात्राओं के साथ कथित हरासमेंट के आरोपी डॉक्टर अशरफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने कॉलेज डीन को उनके चेंबर में नजरबंद कर दिया।
Reva News :प्रदर्शन के दौरान कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बन गया। मौके पर मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मी और अमहिया थाना पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी छात्रों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश में जुटे हैं।
Reva News :ABVP का कहना है कि जब तक आरोपी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। फिलहाल कॉलेज प्रशासन और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच बातचीत का दौर जारी है।