reliance Jio dhamaka : नई दिल्ली : Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा ऑफर पेश किया है। कंपनी ने Google के साथ साझेदारी कर Google AI Pro का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा की है, जिसकी कीमत लगभग 35,100 रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को 2TB क्लाउड स्टोरेज, Notebook LM, Gemini 2.5 Pro, वीडियो जेनेरेशन मॉडल Veo 3.1 और Gemini Nano Banana जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
READ MORE : CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी, 10वीं के लिए साल में दो बार परीक्षा होगी
reliance Jio dhamaka : यह ऑफर फिलहाल 18 से 25 साल के यूजर्स के लिए अर्ली ऐक्सेस के तौर पर उपलब्ध है, जिन्हें अनलिमिटेड Jio 5G प्लान यूज़ कर रहे हैं। भविष्य में इसे सभी Jio यूजर्स के लिए खोल दिया जाएगा।
reliance Jio dhamaka : यूजर्स MyJio ऐप के जरिए इस फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। यह प्रीमियम टियर सब्सक्रिप्शन है, जो मंथली और ईयरली प्लान्स में उपलब्ध होता है। इस कदम का मकसद भारत में बड़े यूजर बेस से डेटा और AI सर्विसेज का विस्तार करना है, जैसे एयरटेल और OpenAI पहले कर चुके हैं।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                