Rajnandgaon News : हेमंत वर्मा/राजनांदगांव : राजनांदगांव कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत उपरवाह कार्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायत में उपस्थित सरपंच से चर्चा कर गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत में संधारित पंजीयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सही तरीके से पंजी संधारण करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए।
- कलेक्टर ने ग्राम पंचायत उपरवाह कार्यालय का किया निरीक्षण
- ग्राम पंचायत सरपंच से चर्चा कर विकास कार्यों की ली जानकारी
- ग्राम पंचायत में सही तरीके से पंजी संधारण के लिए दिए आवश्यक निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गांव में पूर्ण, निमार्णाधीन एवं स्वीकृत आवासों की जानकारी ली। उन्होंने योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण करने एवं अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कराने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया।
READ MORE : Rajnandgaon News : जुआ-सट्टा पर पुलिस की सख्ती,आरोपियों पर गिरी गाज
Rajnandgaon News : कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने ग्राम उपरवाह के करेलापारा में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा कर शीघ्र पूर्ण करने कहा। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच पुनीता साहू, सीईओ जनपद पंचायत मनीष साहू उपस्थित थे।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                