रायपुर। राजधानी रायपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए गंज थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक दंपति को गांजा तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 18 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के एक इलाके में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गंज थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और एक वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी दंपति शहर के बाहर से गांजा लाकर रायपुर में बेचने की फिराक में थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अब गांजा की सप्लाई चेन और नेटवर्क की जांच कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ऐसे मामलों में किसी भी सूरत में ढील नहीं दी जाएगी।