Monday, July 21, 2025
28.1 C
Raipur

Raipur News : VIP रोड स्थित LOD रेस्टोरेंट के बाहर मारपीट, प्रॉपर्टी डीलर पर लाठी-डंडों से हमला

Raipur News : रायपुर। राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित ओमाया गार्डन LOD रेस्टोरेंट के बाहर शुक्रवार देर रात मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला उर्फ निक्की पर रोहित तोमर और उसके निजी बाउंसरों ने पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Raipur News : पीड़ित दशमीत, जो सड्डू कैपिटल सिटी फेस-01 का निवासी है, ने आरोप लगाया है कि वह 31 मई की रात करीब 12:15 बजे अपने दोस्त हरीश बेलानी के साथ L.O.D. रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। जब वह रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहा था, तभी रोहित तोमर ने उसे अपशब्द कहने शुरू कर दिए। विरोध करने पर रोहित ने उसे धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी।

Raipur News : दशमीत का आरोप है कि रोहित ने पास पड़े डंडे से उस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन रेस्टोरेंट के बाउंसरों ने हस्तक्षेप कर डंडा छीन लिया। इसके बावजूद रोहित के साथ मौजूद निजी बाउंसरों ने दशमीत को पकड़ लिया और रोहित ने उसके चेहरे व कंधे पर हमला कर चोट पहुंचाई।

Raipur News : इतना ही नहीं, जब दशमीत ने घटना की जानकारी अपने बड़े भाई दलजीत चावला को फोन पर दी, तो रोहित ने उन्हें भी मोबाइल पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

Raipur News : घटना के समय रेस्टोरेंट के बाहर कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने यह पूरी घटना देखी और सुनी। रेस्टोरेंट के सुरक्षाकर्मियों की मदद से किसी तरह स्थिति को संभाला गया। गौरतलब है कि रोहित तोमर पहले भी हाइपर क्लब गोलीकांड का आरोपी रह चुका है। पुलिस ने इस ताजा घटना में IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही रोहित तोमर से पूछताछ की जा सकती है। पुलिस ने पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच तेज कर दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories