Raipur Crime : रायपुर : रायपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती के साथ नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की गई। आरोपी की पहचान चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Crime : मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने 13 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि उसकी आरोपी से पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। आरोपी ने खुद को पुलिस विभाग का कर्मचारी बताया और युवती को नौकरी दिलाने का वादा किया।
Raipur Crime : 3 अक्टूबर 2024 को आरोपी ने युवती को कांकेर से रायपुर बुलाया और बस स्टैंड से अपनी गाड़ी में बिठाकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक खाली मकान में ले गया। वहां उसे नशीला जूस पिलाकर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
Raipur Crime : बाद में आरोपी ने उसी वीडियो के जरिए युवती को ब्लैकमेल किया और बार-बार रायपुर बुलाकर अलग-अलग जगहों पर उसके साथ जबरन संबंध बनाता रहा। पीड़िता के इनकार करने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और गाली-गलौच भी की।
Raipur Crime : पीड़िता की शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64(2), 296, 351(3), 115(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।