Police-Naxal Encounter: मानपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की लगातार बड़ी सफलताएं जारी हैं। इसी क्रम में आज मानपुर क्षेत्र के कारेकट्टा गांव से सटे बंडा पहाड़ और जंगल में सुरक्षाबलों ने एक अहम अभियान चलाते हुए दो बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराया।
Police-Naxal Encounter: सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में जवानों ने जोनल कमेटी के लीडर विजय रेड्डी और डीवीसी कमांडर लोकेश सलामे को ढेर किया। दोनों लंबे समय से इस इलाके में दहशत फैलाने और नक्सली गतिविधियों को संचालित करने में सक्रिय थे। साथ ही, आरकेबी डिवीजन के शीर्ष नेतृत्व को भी इस ऑपरेशन में निशाना बनाया गया है।
Police-Naxal Encounter: इस संयुक्त कार्रवाई में जिला पुलिस, डीआरजी और केंद्रीय अर्धसैनिक बल आईटीबीपी की टीमों ने हिस्सा लिया। मुठभेड़ मानपुर, मदनवाड़ा और सीतागांव थाना क्षेत्रों के घने जंगलों में हुई।








