जयपुर/भोपाल। धार्मिक कथा मंचों पर अब केवल भक्ति की बात नहीं रह गई है, बल्कि सामाजिक चेतना और समसामयिक मुद्दों पर भी आवाज़ उठाई जा रही है। हाल ही में जयपुर में आयोजित एक धार्मिक कथा में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने युवतियों को लेकर अपनी बात रखते हुए ‘सावधान रहने’ की सलाह दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मंच से बोलते हुए मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग छोटी-छोटी चीजों के बहाने लड़कियों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं, जैसे बाइक सुधारना या मामूली खर्च कर खाना खिलाना। उनका उद्देश्य बेटियों को ऐसी चालों से सतर्क करना था।
इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोगों ने इसे ‘जागरूकता की कोशिश’ बताया है, तो कुछ ने इसे विवादास्पद और भड़काऊ कहा है। हालांकि मिश्रा ने अपने भाषण में किसी समुदाय विशेष का नाम नहीं लिया, लेकिन बयान की टाइमिंग और शैली को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।
सांस्कृतिक मंच से सामाजिक संदेश या बहस की शुरुआत?
धार्मिक आयोजनों में अब सामाजिक विषयों की मौजूदगी बढ़ती जा रही है। कथावाचकों के जरिए दिए गए ऐसे संदेशों पर सवाल भी उठते हैं कि क्या धर्म का मंच सामाजिक दिशा देने का स्थान बन रहा है, या फिर यह नया वैचारिक मोर्चा बनता जा रहा है?