Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

एक रात, चार मुठभेड़ें : पुलिस ने दबोचे वांछित अपराधी….

गाजियाबाद। जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस की दबिश लगातार जारी है। बीती रात गाजियाबाद पुलिस ने चार अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान कई कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा। इस अभियान में लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाशों को निशाना बनाया गया।

थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले चार शातिर बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए। ये बदमाश लंबे समय से क्रॉसिंग रिपब्लिक और आस-पास के इलाकों में सक्रिय थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक, ₹8,500 नकद, कारतूस, लोहे की गोलियां, गुलेल और अन्य चोरी का सामान बरामद हुआ है।

पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह दिन में रेकी कर रात को सुनसान जगहों पर खड़ी कारों के शीशे तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चुरा लेता था। इसके साथ ही यह गैंग वाहन चोरी की वारदातों में भी लिप्त था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जाएगा।

क्या आप इस खबर के लिए सोशल मीडिया पोस्ट या विज़ुअल चाहेंगे?

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories