Coal India Dress Code : देश की सबसे बड़ी कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए अब यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। दो लाख से अधिक कर्मचारियों पर यह नया ड्रेस कोड लागू हो चुका है। इस फैसले का पालन नहीं करने पर गैरहाजिरी दर्ज होगी और उस दिन का वेतन भी कटेगा।
Coal India Dress Code : कोल इंडिया की अपेक्स जेसीसी कमेटी की कोलकाता में हुई बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में प्रबंधन के साथ-साथ मान्यता प्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
पुरुषों के लिए स्काई ब्लू-नेवी, महिलाओं के लिए मैरून-ब्लैक
नए ड्रेस कोड के तहत पुरुष कर्मचारियों को स्काई ब्लू शर्ट और नेवी ब्लू पैंट पहनकर ऑफिस आना होगा। वहीं महिला कर्मचारियों के लिए मैरून रंग की साड़ी या सूट और ब्लैक सलवार या शर्ट अनिवार्य की गई है।
कंपनी प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि ड्रेस कोड के पालन के लिए कर्मचारियों को राशि भी प्रदान की जाएगी ताकि यूनिफॉर्म की खरीद में कोई समस्या न हो।
एसईसीएल में भी जल्द लागू होगा ड्रेस कोड
सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले को अब कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में भी लागू किया जाएगा। इसमें एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) प्रमुख है, जो छत्तीसगढ़ में कोल इंडिया की सबसे बड़ी इकाई है।
उद्देश्य: अनुशासन, एकरूपता और पहचान
प्रबंधन का मानना है कि इस कदम से कर्मचारियों में अनुशासन, संस्था के प्रति एकरूपता और कंपनी की पहचान को बढ़ावा मिलेगा।
हालांकि, कुछ कर्मचारी यूनियनों ने इस पर मिश्रित प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने इसे स्वागत योग्य बताया, तो कुछ ने इसे “अनावश्यक कठोरता” करार दिया है।
अब देखना यह होगा कि यह नया ड्रेस कोड काम के माहौल को कैसे प्रभावित करता है, और कर्मचारियों के बीच अनुशासन व आत्मानुशासन का कितना संचार होता है।