Niwari News :नीरज कुशवाहा/ निवाड़ी : निवाड़ी जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिले के सभी नदी नाले उफान पर, झांसी टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर ज्योरा मोरा गांव के पास स्थित नाले पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसके कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी है, ऐसे में प्रशासन की ओर से पुल पर कोई सुरक्षा व्यवस्था ना होने के चलते लोग जान जोखिम में डालकर बस कार एवं मोटरसाइकिलों से पुल पार कर रहे है, वही पृथ्वीपुर कस्बे के टेहरका रोड पर सड़क तालाब में तब्दील हो गई है और लोगों को घरों में बारिश का पानी भर गया है।

Niwari News : निवाड़ी में बारिश से जनजीवन बेहाल: पुल पर उफान, सड़कों पर पानी, खतरे में लोग

Popular Categories