Rewa Blackmailing Case : रीवा। सेमरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए भाजपा नेता के अपहरण और ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक युवती भी शामिल है। वहीं, इस पूरे मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है।
Rewa Blackmailing Case :  दरअसल, इस वारदात का मास्टरमाइंड बताए जा रहे प्रतीक की पत्नी और विधवा मां अपनी दो बेटियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए।
Rewa Blackmailing Case : उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी, जो पहले प्रतीक का व्यावसायिक साथी था, जमीन हड़पने के लिए पूरे घटनाक्रम को रचा गया अपहरण ड्रामा बना रहे हैं। परिजनों का कहना है कि प्रतीक पहले ही अपनी एक जमीन भाजपा नेता के नाम कर चुका था, लेकिन जब नेता ने प्रतीक की मां के नाम दर्ज बची जमीन भी अपने नाम कराने का दबाव बनाया, तब दोनों के बीच विवाद हो गया।
Rewa Blackmailing Case : प्रतीक की पत्नी भारती सिंह का आरोप है कि भाजपा नेता ने प्रतीक को इस ब्लैकमेलिंग और अपहरण केस में फंसा दिया ताकि जमीन कब्जाने का रास्ता आसान हो सके। उन्होंने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं और भाजपा नेता ने उन्हें “गुनहगार” बनाकर अपने पुराने अपराधों को छिपाने की कोशिश की है।
वहीं, भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी ने इस आरोप को पूरी तरह निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि प्रतीक ही इस पूरी ब्लैकमेलिंग साजिश का मुख्य किरदार है और उन्होंने स्वयं पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी थी।
Rewa Blackmailing Case : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संदीप मिश्रा ने बताया कि अब तक सात में से दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                