उज्जैन | MP Ujjain Breaking : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अब मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंदिर समिति ने गुरुवार शाम को आदेश जारी करते हुए कहा कि यह फैसला सुरक्षा कारणों और धार्मिक वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए लिया गया है।
MP Ujjain Breaking : मंदिर परिसर में लगातार बढ़ रही वीडियो रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फिल्मी गानों पर आधारित वीडियो के चलते यह कदम उठाया गया है। समिति ने बताया कि यह प्रतिबंध मंगलवार से लागू हो चुका है, जिसकी तैयारी पिछले दो सप्ताह से चल रही थी।
हालांकि, महाकाल मंदिर के बाहर विकसित किए गए महाकाल लोक परिसर में यह नियम लागू नहीं होगा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है ताकि आस्था के इस केंद्र का पवित्र स्वरूप बना रहे।