उज्जैन। MP Ujjain : बाबा महाकाल की नगरी आज एक बार फिर अध्यात्म और आस्था के रंग में रंगी नजर आई। प्रातःकालीन भस्म आरती के शुभ अवसर पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसने हर श्रद्धालु के मन को भावविभोर कर दिया।
इस खास अवसर पर भगवान महाकाल के मस्तक पर त्रिपुंड और गले में मखाने की दिव्य माला सजाई गई। रुद्राभिषेक के पश्चात जैसे ही भस्म आरती प्रारंभ हुई, गर्भगृह में डमरू और शंख की ध्वनि के साथ वातावरण शिवमय हो गया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी थी। कई श्रद्धालु दूर-दराज से इस अलौकिक श्रृंगार के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। महाकाल के इस रूप ने भक्तों को आत्मिक शांति और अद्भुत ऊर्जा से भर दिया।
मंदिर प्रबंधन द्वारा बताया गया कि यह श्रृंगार विशेष अवसरों पर किया जाता है और इसका उद्देश्य भगवान महाकाल के प्रति भक्तों की भक्ति और प्रेम को और अधिक प्रगाढ़ बनाना है।