सीहोर । MP Sehore News : जिले में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। इन मीटरों को लेकर उपभोक्ताओं में न केवल भारी असंतोष है, बल्कि अब विरोध की लहर राजनीतिक रंग भी ले चुकी है। जिलेभर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं, और अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी भी खुलकर मैदान में उतर आई है।
MP Sehore News : स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों की शिकायतें हैं कि मीटर बिना उपयोग के भी तेज़ी से चलता है, बंद मकानों में भी हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं, और बिजली कटने के बावजूद रीडिंग बढ़ रही है। ऐसी स्थितियों में लोग स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन विद्युत कंपनी जबरदस्ती इन्हें लगाने पर अड़ी हुई है।
स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई है कि कंपनी अब निजी सुरक्षा गार्ड और बंदूकधारियों को साथ लेकर घर-घर मीटर लगा रही है, जिससे लोगों में और भी आक्रोश बढ़ गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने न सिर्फ धरना प्रदर्शन किया, बल्कि बंदूकधारियों को फूलमाला पहनाकर उनसे निवेदन किया कि वे आम जनता के साथ इस तरह न खड़े हों।
जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि जब तक मीटरों की पारदर्शिता सिद्ध नहीं होती, तब तक स्मार्ट मीटर जिले में नहीं लगने दिए जाएंगे। आम जनता भी अब अपने बिलों और रीडिंग की खामियों को सबूतों के साथ सार्वजनिक कर रही है।
इस पूरे विवाद ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है, और विरोध लगातार तेज़ होता जा रहा है। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि सरकार और विद्युत विभाग इस जनविरोध का समाधान कैसे निकालते हैं, या यह आंदोलन और व्यापक रूप लेता है।