Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

MP NEWS: भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन का किया निरीक्षण

MP NEWS: भोपाल :सुभाष नगर स्टेशन से स्थल निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रबंध संचालक ने विभिन्न आंतरिक एवं बाहरी सौंदरीयकरण के कार्यों का निरीक्षण किया l मेट्रो स्टेशन के निरीक्षण के दौरान प्रबंध संचालक द्वारा आमजन/यात्री से संबंधित सुविधाओ जैसे स्टेशन के दोनों ओर एंट्री- एक्सिट, लिफ्ट, एस्कलैटर, प्रसाधन सुविधाएँ, कंट्रोल रूम, टिकेटिंग रूम, सूचना प्रदर्शन प्रणाली इत्यादि कार्यों का अवलोकन किया साथ ही प्रत्येक स्टेशन मे बने पम्प रूम का भी निरीक्षण किया l

MP NEWS: रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन पर मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के तहत बन रहे SKYWALK का भी निरीक्षण किया एवं प्रगति संबंधी जानकारी प्राप्त की l जिसमे कॉनट्रैक्टर ने बताया की SKYWALK/FoB का आखरी स्पैन शेष बचा है जिसे जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा l

MP NEWS: निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रबंध संचालक द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए की मेट्रो स्थल मे खाली जगह का कैसे बेहतर उपयोग किया जाए उस पर विचार करें l एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज भोपाल मेट्रो प्रयोरिटी कोरिडोर के तहत (सुभाष नगर से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन) पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ सभी संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कन्सल्टन्ट व कान्ट्रैक्टर के साथ कार्यों की प्रगति संबंधित जानकारी ली गई।

MP NEWS: प्रबंध संचालक के निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण श्री अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (सिस्टम) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण कॉनट्रैक्टर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories