MP NEWS : भोपाल।थाना कटारा हिल्स क्षेत्र में एक पत्रकार के घर हमला करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़कर जुलूस निकाला। घटना के दौरान आरोपियों ने शराब के नशे में महिलाओं से बदसलूकी की और पत्रकार के घर के सामने शराब की बोतल तोड़कर हंगामा मचाया था।
MP NEWS : सूचना मिलते ही कटारा हिल्स पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला, जिससे समाज में सख्त संदेश जाए। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने पर कड़ी सजा दी जाएगी।