भोपाल। MP News : मध्यप्रदेश में शराब माफियाओं की मनमानी चरम पर है। प्रदेशभर से CM हेल्पलाइन में अब तक 500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें ग्राहकों से 20 से 100 रुपये तक अतिरिक्त वसूली की बात सामने आई है।
MP News : ग्राहकों का आरोप है कि ब्रांडेड शराब की हर दुकान पर एक जैसे दाम वसूले जा रहे हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि शराब कारोबारी मिलकर सिंडिकेट बनाकर कीमतें तय कर रहे हैं। इससे ग्राहकों के पास कोई विकल्प नहीं बचता और उन्हें मजबूरन मनमाना दाम चुकाना पड़ता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक संगठित आर्थिक शोषण है, जो खुलेआम किया जा रहा है। कई जगहों पर रेट लिस्ट न होने और नकद लेने की शिकायतें भी मिली हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
शराब दुकानों पर यह मनमानी काफी समय से चल रही है, लेकिन अब तक आबकारी विभाग या संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्राहकों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से इस सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि जनता को राहत मिल सके और सिस्टम में पारदर्शिता आए।