Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

MP NEWS :डस्ट से बनी नाली से निकलेगा डोगरा मंदिर तालाब और फिल्टर प्लांट का बेस्ट वॉटर, कमिश्नर बोले लगाएंगे पेनल्टी, संविदाकार को करना होगा रिकंस्ट्रक्शन

MP NEWS :रीवा : डोगरा मंदिर तालाब में कराए जा रहे सौंदर्य करण और फिल्टर प्लांट से निकलने वाले बेस्ट वाटर को रहवासी क्षेत्र से बाहर ले जाने की मंशा से निगम आयुक्त द्वारा करवाए जा रहे नाली निर्माण कार्य में टेंडर पाने वाला संविदाकार पलीता लगाता नजर आ रहा है।

MP NEWS :वीणा शुक्ला के घर से लेकर कमला शुक्ला के घर तक लगभग 1100 मीटर करवाये जा रहे इस कार्य की अनुमानित लागत लगभग 96 लाख बताई गई है जिसमें 7774000 रुपये का कार्य सहित जीएसटी शामिल है ऐसे में संविदाकार द्वारा बेस सहित साइड वॉल में लगभग डेढ़ से 2 फीट के बीच बांधे गए स्टील के जाल, सिक्स एमएम के स्टोन कतरन के साथ लगाई जाने वाली मापदंड़ों के प्रतिकूल सीमेंट की मात्रा के साथ डस्ट, जोन के अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है

MP NEWS :आलम यह है की बारिश के दिनों में भी संविदाकार द्वारा डीवॉटरिंग की व्यवस्था के बिना ही निविदा शर्तों के विपरीत निर्माण कार्य को पूरा कर भुगतान की तैयारी कर रहा है जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 में कराई जा रहे इस घटिया निर्माण की शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा किए जाने के बाद निगम आयुक्त डॉक्टर सौरभ संजय सोनवणे ने संज्ञान लेते हुए जोन के जिम्मेवार अधिकारियों सहित संविदाकार को मौके पर रहकर गुणवत्ता युक्त कार्य कराए जाने की नसीहत दी है ऐसा न करने पर निगमायुक्त का स्पष्ट कहना है कि अधिकारी कर्मचारी विभागीय जांच का सामना करने सहित संविदाकार को रिकंस्ट्रक्शन के अलावा अर्थ दंड की प्रक्रिया से गुजरने को तैयार रहें, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि निगमायुक्त द्वारा जारी किया गया यह आदेश जोन के अधिकारी कर्मचारी सहित संविदाकार पर कितना प्रभावशील होगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories