रायपुर। छत्तीसगढ़ में B.Ed अर्हताधारी 2621 सहायक शिक्षकों के समायोजन के निर्णय पर सियासी सराहना शुरू हो गई है। रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित किया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने सहायक शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह निर्णय लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षकों के मनोबल को ऊंचा करेगा और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और आने वाले समय में और भी जनहितैषी फैसले देखने को मिलेंगे।
बता दें कि हाल ही में कैबिनेट बैठक में 2023 में सेवा से पृथक किए गए B.Ed अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित करने का फैसला लिया गया था, जिसकी सराहना अब राजनीतिक स्तर पर भी हो रही है।