धार (मध्यप्रदेश)। MP Dhar News : शिक्षा का मंदिर एक बार फिर शर्मसार हुआ है। धार जिले के मनावर ब्लॉक के ग्राम सिंघाना स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ एक महिला शिक्षिका कविता कवचे शराब के नशे में स्कूल पहुंची, जिसका वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
MP Dhar News : वीडियो में शिक्षिका स्कूल परिसर में लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रही हैं। न केवल छात्र, बल्कि ग्रामीण भी इस दुर्व्यवहार की पुष्टि करते हुए कह रहे हैं कि “ये रोज ऐसे ही आती हैं।”
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जुवान सिंह ने अन्य शिक्षकों विजय जादव और रोशनी सोनी के साथ मिलकर एक पंचनामा तैयार किया है, जिसमें शिक्षिका के व्यवहार को बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए हानिकारक बताया गया है।
जांच रिपोर्ट में नशे में आने की बात सिद्ध होने पर सहायक आयुक्त नरोत्तम सिंह बरकड़े ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।विद्यालय में करीब 150 छात्र कक्षा 1 से 5 तक पढ़ते हैं। ऐसे में शिक्षकों का इस तरह का गैरजिम्मेदाराना रवैया न सिर्फ नैतिक गिरावट का परिचायक है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करता है।
सवाल यह उठता है कि जब शिक्षक ही अनुशासन तोड़ेंगे, तो बच्चों के भविष्य का मार्गदर्शन कौन करेगा? प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।