Breaking
29 Apr 2025, Tue

एमपी कैबिनेट बैठक आज, तबादला नीति और डीए बढ़ोतरी पर आ सकता हैं फैसला…

भोपाल। एमपी कैबिनेट बैठक आज : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आज मंत्रालय में होने जा रही है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, सरकार नई तबादला नीति को मंजूरी दे सकती है। साथ ही राज्य में 1 मई से तबादलों पर लगी रोक हटाने की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है।

जानकारी के मुताबिक, नई नीति के तहत 1 मई से 31 मई तक प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा सकेंगे। तबादला नीति में पारदर्शिता और जरूरत के हिसाब से अधिकारियों-कर्मचारियों का स्थानांतरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा सकते हैं।

इसके अलावा, प्रदेश के 7.5 लाख कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आ सकती है। सरकार कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA) देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे सकती है। यदि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है, तो कर्मचारियों के वेतन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी और उनकी क्रय शक्ति में भी इजाफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *