CG NEWS: छत्तीसगढ़ के जैजैपुर में एसी डक्ट को लेकर मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया जब कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू और उनके पड़ोसी हेमंत राठौर के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। विवाद की शुरुआत तब हुई जब विधायक के घर में लगाया गया एसी का एग्जास्ट पड़ोसी के घर की ओर निकल रहा था। पड़ोसी के आपत्ति जताने पर विधायक ने कुछ दिनों में डक्ट हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सोमवार को पड़ोसी का दामाद हेमंत साहू तत्काल डक्ट हटाने की मांग को लेकर घर पहुंचा, जिससे विवाद बढ़ गया। हेमंत का आरोप है कि विधायक के समर्थकों ने उसे थप्पड़ मारे और विवाद का वीडियो डिलीट कर दिया गया। साथ ही विधायक द्वारा गोली मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
CG NEWS: घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पड़ोसी की शिकायत पर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 329(4), 296, 351(2), 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, विधायक की ओर से भी पड़ोसी हेमंत राठौर और उनके सहयोगी चंद्रशेखर के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत काउंटर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।