रायपुर | नया रायपुर के सेक्टर-17 स्थित कायाबांधा क्षेत्र में हादसे में एक परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) की इनोवा कार ने एक मारुति सेलेरियो कार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सेलेरियो कार में सवार महिला, पुरुष और दो मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से बाल्को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है और ICU में इलाज जारी है।
हादसे के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा लापरवाही की वजह से हुआ या तकनीकी खामी के चलते। DIG की मौजूदगी और सरकारी वाहन से जुड़ा मामला होने के चलते प्रशासन भी मामले पर नजर बनाए हुए है।