Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Lormi News:जनदर्शन में उप मुख्यमंत्री के सामने फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, वन भूमि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर डीएफओ पर भेदभाव के आरोप

Lormi News:लोरमी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आम लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान खुड़िया वनपरिक्षेत्र में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर चल रही कार्रवाई पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएफओ का घेराव कर विरोध जताया।

Lormi News:बताया गया कि करीब 30 एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश उप मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही अधिकारियों को दिए गए थे। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि कार्रवाई में पक्षपात किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि यदि अतिक्रमण हटाना है, तो सभी के खिलाफ निष्पक्ष रूप से कार्रवाई होनी चाहिए, या फिर जो लोग लंबे समय से रह रहे हैं और खेती कर रहे हैं, उन्हें बेदखल न किया जाए।

Lormi News:इस मामले में भाजपा नेता हुक्मीचंद जायसवाल ने रेंजर रुद्र राठौर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कारीडोंगरी स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में एक बैठक के दौरान रेंजर ने स्पष्ट रूप से कहा कि यहां वह स्वयं निर्णय लेंगे, किसी एसडीओ, डीएफओ, विधायक या प्रधानमंत्री का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

Lormi News:वहीं, भाजपा कार्यकर्ता श्याम सिंह राजपूत ने भी कक्ष क्रमांक 1523 पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान डीएफओ अभिनव कुमार का घेराव किया। ग्रामीणों ने कहा कि कार्रवाई के दौरान वन विभाग के अधिकारी चुनिंदा लोगों को निशाना बना रहे हैं।

Lormi News:ग्रामीणों की मांग है कि या तो सबके साथ एक समान व्यवहार किया जाए या फिर वर्षों से काबिज लोगों को बेदखल न कर उन्हें पट्टा दे दिया जाए। इस पूरे मामले पर डीएफओ अभिनव कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के संबंध में जो शिकायतें मिली हैं, उनकी वह स्वयं मौके पर जाकर जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां पट्टा नहीं है, वहीं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। यदि किसी कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो शासन को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : नया रायपुर की ओर निवेशकों की नई दिशा…

रायपुर। हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : राजधानी में...

Related Articles

Popular Categories