Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा स्थित पुरानी बस्ती की जामा मस्जिद में रविवार रात नमाज के बाद हुई एक सामाजिक बैठक के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया। पीड़ित लईक मोहम्मद ने कटघोरा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद रागिब, मोहम्मद राशिद, अब्दुल्ला और शेख सरफराज ने उन्हें घेरकर गाली-गलौच करते हुए जमकर मारपीट की।
Korba News: घटना का पूरा दृश्य मस्जिद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर लिया गया है। मस्जिद जैसे संवेदनशील स्थल पर हुए इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
View this post on Instagram