Jabalpur News : जबलपुर: जबलपुर के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर चौकी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी करने वाले पिता-पुत्र से मारपीट और मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रात के समय हुई, जब विजय नामदेव को देवराज तिवारी नामक युवक ने घर के बाहर बुलाया। कुछ देर बाद दो गाड़ियां—ग्रे रंग की शैल्टॉस और काले रंग की थार—मौके पर पहुंचीं, जिनमें सवार देवराज और उसके साथी शराब के नशे में थे।
Jabalpur News : मकान की चाबी को लेकर विवाद बढ़ा और आरोपियों ने विजय नामदेव व उनके भाई विवेक के साथ डंडों से मारपीट की। विरोध करने पर देवराज तिवारी ने घायल का आईफोन छीन लिया और सभी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
Jabalpur News : पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों—जगदेव उर्फ देवराज तिवारी और यशवंत पटेल—को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से वाहन भी जब्त किए गए हैं। धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम के अनुसार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।