Jabalpur News : जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओमती थाना में पदस्थ एक आरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी आरक्षक ने सोने के जेवर और बुलेट मोटरसाइकिल छोड़ने के नाम पर 55 हजार रुपए की मांग की थी।
Jabalpur News : पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की, जिसके बाद प्लान के तहत आरक्षक को 5 हजार रुपए लेते वक्त पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल लोकायुक्त टीम आरोपी आरक्षक से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।*जबलपुर के थाना ओमती का मामला सामने आने के बाद अब थाने के अन्य कर्मियों की भूमिका भी जांच के घेरे में आ सकती है।