Jabalpur News : जबलपुर। शहर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित अवधपुरी कॉलोनी में एक बार फिर तेजाब हमला कांड सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इंजीनियरिंग की छात्रा इशिका साहू ने कथित रूप से दोस्ती खत्म करने की नाराजगी में अपनी ही सहेली पर तेजाब फेंक दिया।
Jabalpur News : यह चौंकाने वाली वारदात रविवार रात की है। घायल छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं पहले घनिष्ठ मित्र थीं, लेकिन हाल ही में रिश्तों में खटास आने के बाद पीड़िता ने इशिका से दूरी बना ली थी।
Jabalpur News : इसी बात से नाराज होकर इशिका ने पीड़िता के ऊपर तेजाब फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्वारीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है।
Jabalpur News : पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तेजाब कहां से और कैसे हासिल किया गया। पूरे इलाके में घटना को लेकर आक्रोश है।