Jabalpur Crime :जबलपुर : जबलपुर में कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक के फरार परिजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटा सरफराज, भतीजे अजहर और सज्जाद, एवं भाई मोहम्मद अली को पुलिस ने सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से दबोचा। सभी एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे और रज्जाक की गिरफ्तारी के बाद से फरार चल रहे थे।
Jabalpur Crime :गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं। साथ ही एक मर्सिडीज और एक BMW कार जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि अब्दुल रज्जाक इन्हीं परिजनों के जरिए पूरे माफिया गैंग का संचालन करता था। रज्जाक पर रंगदारी, धमकाने, हत्या के प्रयास, ब्लैकमेलिंग समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। वर्तमान में वह भोपाल जेल में बंद है।
Jabalpur Crime :पुलिस ने तलाशी के लिए जब आरोपियों के जबलपुर स्थित घरों पर दबिश दी, तो आरोपियों ने पुलिस का सहयोग नहीं किया। चाभी न मिलने पर पुलिस को तहसीलदार की मौजूदगी में घरों के ताले तोड़ने पड़े। तीन घरों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।