Jabalpur Accident : जबलपुर : जबलपुर के पाटन में कोनी मोड पर एक ट्रक आनियंत्रित होकर पलट गया बताया जाता कि यह ट्रक हरिद्वार से रायपुर जा रहा था इसमें पंचवटी कंपनी का अचार और इलेक्ट्रिक सामान लोड था जैसे ही मोड़ के पास पहुंच इसका प्रेशर पाइप खराब हो गया जिसके कारण ब्रेक नहीं लग सका और अनियंत्रित होकर मोड़ के नीचे गहरी खाई में जा घुसा।
Jabalpur Accident : गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई ड्राइवर को इसमें मामूली चोटें आई है फिलहाल पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मोड़ पर रेलिंग ना होने के कारण आए दिन यहां पर हादसे होते हैं इसके बाद भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है..








