Itarsi News: विनय मालवीय, इटारसी। करोड़ों की लागत से बन रहा बाबई का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों बदहाली का शिकार है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी निभा रही अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के चलते अस्पताल परिसर चारों ओर से कीचड़ और गंदगी में तब्दील हो चुका है।
Itarsi News: बारिश के मौसम में हालात और भी बिगड़ गए हैं। अस्पताल परिसर में जगह-जगह बिल्डिंग मटेरियल जैसे लोहा, मिट्टी, सीमेंट आदि बेतरतीब ढंग से फैला हुआ है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Itarsi News: स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही से यह स्थिति बनी है। वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ इस स्थिति को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं।
Itarsi News: हालात ये हैं कि पूरे अस्पताल परिसर में फैली कीचड़ और दलदल के कारण न तो मरीज आसानी से अस्पताल पहुंच पा रहे हैं और न ही एंबुलेंस को अंदर तक लाया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है।