IRCTC BOOKING : नई दिल्ली| अब अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को साथ रखना होगा। रेलवे प्रशासन ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए आधार ओटीपी वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल ने जानकारी दी कि 15 जुलाई 2025 से यह नियम लागू हो गया है। नई व्यवस्था के अनुसार, आईआरसीटीसी की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या पीआरएस काउंटर से तत्काल टिकट बुक करने के लिए पहले आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। बिना ओटीपी वेरिफिकेशन के टिकट नहीं मिलेगा।
क्या है नया नियम?
- तत्काल टिकट बुक करते समय यूजर को उस मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा जो आधार से लिंक हो।
- उसी नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे डालने के बाद ही टिकट बुक हो सकेगा।
- यह नियम एजेंटों के लिए भी लागू है। बिना ओटीपी वेरिफिकेशन के एजेंट टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
एजेंटों पर नई पाबंदी
रेलवे ने अधिकृत एजेंटों की बुकिंग पर भी प्रतिबंध लगाया है।
- एसी श्रेणियों के टिकट के लिए सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
- नॉन-एसी श्रेणियों के लिए यह पाबंदी सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक लागू होगी।
रेलवे का कहना है कि इन बदलावों का मकसद टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और दलालों की सक्रियता को रोकना है।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी IRCTC प्रोफाइल को आधार से लिंक करें और टिकट बुक करते समय वही मोबाइल नंबर साथ रखें जो आधार में दर्ज है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।