रायगढ़: रायगढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली और चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आईपीएल मैच के दौरान मोबाइल के ज़रिए बॉल-टू-बॉल ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए आरोपी अमित अग्रवाल, अंकित बानी और भरत कुमार रोहिला को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने ₹1.75 लाख नकद और 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन और साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने सट्टा रैकेट से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम उजागर किए हैं, जिनमें शहबाज, मोहम्मद मजहर, फारूख, एजाज उर्फ मन्नु, धर्मेंद्र शर्मा और मोनू भूटानी शामिल हैं। सभी आरोपी मोबाइल पर ID शेयर कर सट्टा संचालन कर रहे थे। पुलिस ने कोतवाली और चक्रधरनगर थानों में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। रायगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।