इंदौर। Indore News : देवास जिले के बरोठा के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक-युवतियों के मामले को लेकर इंदौर में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सौरव बनर्जी पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट कर दी।
Indore News : हंगामा इतना बढ़ गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौरव बनर्जी और उसके साथियों को घेरकर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि सौरव बनर्जी युवाओं को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहा था। वहीं, सौरव बनर्जी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह युवाओं के लिए सामाजिक जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल की वीडियो फुटेज खंगाली जा रही है। मामला अब तेजी से तूल पकड़ता दिख रहा है।