Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Indore News : पहली बारिश में उखड़ी सड़कें, ठेकेदार राजेंद्र कुमार मंत्री पर सवाल, घटिया निर्माण पर कार्रवाई नहीं, उल्टा भुगतान जारी, क्या मिल रहा राजनीतिक संरक्षण

Indore News : इंदौर। शहर में पहली ही बारिश ने नगर निगम की सड़क निर्माण व्यवस्था की पोल खोल दी है। विजय नगर सहित कई इलाकों में हाल ही में बनी सड़कें कुछ ही बूंदों की बारिश में उखड़ गईं और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इससे न सिर्फ स्थानीय रहवासी परेशान हैं, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराने लगी है।

Indore News : इस पूरे मामले में कांग्रेस ने नगर निगम और ठेकेदार राजेंद्र कुमार मंत्री पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मधुमिलन से छावनी चौराहे तक की सड़क पर उभर आए गड्ढों में बैठकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Indore News : पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने बताया कि जिस सड़क पर कुछ दिन पहले ही पैच वर्क किया गया था, वह पहली ही बारिश में उखड़ गई। इससे स्पष्ट है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है और यह पूरे सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार का प्रमाण है। उन्होंने इसे ‘जादुई सड़क’ बताया, जो चंद दिनों में ही गायब हो गई।

Indore News : कांग्रेस ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इस निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच हो और जिम्मेदार ठेकेदारों तथा अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कौशल ने यह भी दावा किया कि मार्च 2025 में नगर निगम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में पेचवर्क के लिए करीब 5 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया था। फिर भी जिन इलाकों में यह काम हुआ, वहां सड़कों की हालत दयनीय है।

Indore News : प्रदर्शन में महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला मिमरोट, सुभाष सिरसिया, रवि गुरनानी, दौलत सिंह खेड़े, भगवानदास रायकवार, मिथुन यादव और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

Indore News : प्रशासन मौन, भुगतान जारी

Indore News : शहरवासियों का आरोप है कि ठेकेदार राजेंद्र कुमार मंत्री को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिसके चलते घटिया निर्माण के बावजूद भुगतान भी हो गया और कोई कार्यवाही नहीं हो रही। अब देखना यह है कि नगर निगम और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है – या फिर यह भ्रष्टाचार की एक और ‘पानी में बह गई सड़क’ बनकर रह जाएगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories