indore News : महू। मध्य भारत अस्पताल, महू में दिल दहला देने वाली लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल के शौचालय में एक नवजात बच्ची का शव कुत्ते द्वारा नोचे जाने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
indore News : जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे एक युवती अस्पताल पहुंची थी और शौचालय में ही उसकी डिलीवरी हो गई। डिलीवरी के बाद युवती नवजात बच्ची को बाथरूम में छोड़कर वहां से फरार हो गई।
indore News : शनिवार सुबह जब अस्पताल परिसर में मौजूद महिला गार्ड की नजर शौचालय की ओर गई तो उसने देखा कि एक कुत्ता नवजात को खा रहा है। महिला गार्ड ने तत्काल कुत्ते को भगाया और अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी।
indore News : अस्पताल प्रभारी एच.आर. वर्मा ने बताया कि जब गार्ड ने उन्हें सूचना दी, तब देखा गया कि नवजात बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था और उसका ऊपरी हिस्सा गायब था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
indore News : कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल बच्ची को छोड़ने वाली युवती की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।