Indore News :इंदौर : इंदौर की नंदबाग कॉलोनी में स्थित शराब दुकान को लेकर रहवासियों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा। लंबे समय से इस दुकान के खिलाफ विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने आज दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी।
Indore News :प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रहवासी कई बार प्रशासन और पुलिस से दुकान को हटाने की मांग कर चुके थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में गुस्सा बढ़ता गया। आज अचानक हुए विरोध में गुस्साए लोगों ने दुकान पर हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद **शराब ठेकेदार और कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले**।
Indore News :घटना की सूचना मिलते ही बाणगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी के पास शराब दुकान होने से माहौल बिगड़ रहा था और आए दिन असामाजिक गतिविधियां देखने को मिलती थीं।