Indore News : इंदौर : 16 जुलाई को भोपाल से इंदौर आए एक युवक के साथ रास्ता बताने के बहाने से की गई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों से लूटा गया मोबाइल और नगद राशि भी जब्त की गई है।
Indore News : दरअसल आशुतोष 16 जुलाई की सुबह बस में बैठकर भोपाल से इंदौर आया था लेकिन रास्ते का ज्ञान ना होने के चलते उसने रेडिसन चौराहे पर दो युवकों से रास्ता पूछा दोनों ही युवकों ने उसे बातों में उलझाया और रोबोट चौराहे पर ले गए। जहां उन्होंने अड़ी बाजी करते हुए आशुतोष से मोबाइल और पर्स लूट लिया था। इस मामले में पीड़ित ने खजराना थाना पुलिस को शिकायत की थी।
Indore News : जिस पर खजराना पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर तलाश शुरू की और दो आरोपियों गुल्लू और सुमित उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नशे के आदि हैं जिससे चलते उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों से लूटा गया मोबाइल और पर्स बरामद किया है साथ ही पर्स में रखे सात हजार रूपए भी बरामद किए हैं।