इंदौर। Indore Latest News : शहर में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जहां स्थानीय पत्रकार विकास सोलंकी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या का कारण प्रारंभिक तौर पर पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
Indore Latest News : घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर जिला अस्पताल पीएम (पोस्टमार्टम) के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि विकास सोलंकी पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय थे और स्थानीय मुद्दों पर मुखरता से आवाज उठाते रहे हैं।
पुलिस अब मृतक के मोबाइल, व्यक्तिगत जीवन और पारिवारिक संबंधों से जुड़े पहलुओं को खंगाल रही है। मामले को लेकर परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना से इंदौर के पत्रकार जगत में शोक की लहर है। साथी पत्रकारों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से पारदर्शी जांच की मांग की है। पुलिस फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह जानने में जुटी हुई है।