काबुल/इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्दक इलाके में शनिवार देर रात पाकिस्तानी ड्रोन हमलों की खबरें सामने आई हैं। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान ने TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के ठिकानों को निशाना बनाया है। हालांकि, इन हमलों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक किसी पक्ष ने नहीं की है।
सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने अफगान सीमा के अंदर कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान तालिबान, TTP के लड़ाकों को शरण दे रहा है, जो पाकिस्तान के अंदर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इस वजह से सीमा क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
अफगान तालिबान सरकार ने इस हमले पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि इससे पहले अगस्त में नंगरहार और खोस्त में हुए कथित पाकिस्तानी हवाई हमलों पर तालिबान प्रशासन ने इस्लामाबाद के राजदूत को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
स्पिन बोल्दक और चमन बॉर्डर क्षेत्र पहले से ही तनाव का केंद्र रहा है। 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से यहां कई बार दोनों सेनाओं के बीच झड़पें और गोलीबारी हो चुकी हैं। स्थानीय नागरिक भी सीमा बंद होने और लगातार संघर्ष से परेशान हैं।
अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि बीती रात सीमा क्षेत्र में हुई झड़पों में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अफगान बलों ने यह कार्रवाई आत्मरक्षा के तहत की। इस संघर्ष में अफगान बलों के भी करीब 20 सैनिक हताहत हुए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच यह तनाव क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। ड्रोन हमलों और सैन्य झड़पों के चलते दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध और अधिक बिगड़ सकते हैं।








