Helmets are a must for safety : नई दिल्ली। अगर आप बाइक चलाने के शौकीन हैं और रोजाना हेलमेट पहनते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए जितना जरूरी है, उतना ही यह आपके बालों के लिए नुकसानदेह भी बन सकता है, अगर सही तरीके से इसका उपयोग न किया जाए। कई हेयर स्टाइलिस्ट भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि लंबे समय तक हेलमेट पहनने से हेयर फॉल की समस्या बढ़ सकती है।
कैसे पहुंचाता है हेलमेट बालों को नुकसान?
- पसीना और नमी: हेलमेट पहनने से स्कैल्प में पसीना ज्यादा आता है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं।
- घर्षण और खिंचाव: टाइट हेलमेट बार-बार बालों को रगड़ता और खींचता है, जिससे बाल टूटते हैं।
- अस्वच्छता: गंदा या न धोया गया हेलमेट बैक्टीरिया और फंगस का घर बन जाता है, जो स्कैल्प इंफेक्शन और डैंड्रफ का कारण बनते हैं।
हेलमेट से बालों को बचाने के 9 आसान टिप्स
- बालों और स्कैल्प को साफ रखें
सप्ताह में कम से कम 2-3 बार शैंपू करें ताकि पसीना और गंदगी जमा न हो। - तेल लगाना न भूलें
शैंपू से पहले तेल लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं। - गीले बालों पर हेलमेट न पहनें
इससे बाल ज्यादा जल्दी टूटते हैं और स्कैल्प इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है। - हेलमेट के नीचे कॉटन कैप पहनें
यह पसीना सोखती है और बालों को घर्षण से बचाती है। - सही साइज का हेलमेट चुनें
बहुत टाइट हेलमेट बालों को लगातार खींचता है जिससे हेयर फॉल होता है। - हेलमेट को समय-समय पर साफ करें
अंदर की लाइनिंग को धोते रहें ताकि बैक्टीरिया और फंगस न पनपें। - हेलमेट धीरे-धीरे उतारें
झटके से हेलमेट उतारने पर बाल जड़ों से टूट सकते हैं। - दूसरों का हेलमेट न पहनें
इससे स्कैल्प इंफेक्शन, डैंड्रफ और हेयर फॉल का खतरा बढ़ता है। - एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें
हफ्ते में एक बार स्कैल्प पर एलोवेरा लगाएं, यह ठंडक देता है और बालों को स्वस्थ रखता है।
सेफ्टी और हेयर केयर दोनों जरूरी हैं
हेलमेट पहनना आपकी जान की हिफाजत करता है, वहीं बालों की देखभाल करना आपकी पर्सनैलिटी से जुड़ा है। सुरक्षा और सुंदरता में संतुलन बनाए रखना जरूरी है। अगर आप ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप हेलमेट पहनते हुए भी बालों के झड़ने की समस्या से काफी हद तक बच सकते हैं।